शिकायतों की भी इज़्ज़त हैं पढियें सच्ची बातें जो बदल दे आपकी ज़िन्दगी

Published On:
---Advertisement---

शिकायतों की भी इज़्ज़त हैं 
हर किसी से नहीं की जाती हैं 
मत कर परवाह उनकी जो आज देते हैं ताना , झुका लहरें बन जायें तूफान, 
कश्ती का काम हैं बहाना कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम हैँ कहना  
समय की कीमत अखबार से पूछो , जो सुबह चाय के साथ होता हैं 
वही रात को रद्दी हो  ज़िन्दगी में जो भी हासिल  करना हैं 
उसे वक़्त पर हासिल करो क्योकि ज़िन्दगी 
मौका कम और अफ़सोस ज्यादा देती हैं 

1 thought on “शिकायतों की भी इज़्ज़त हैं पढियें सच्ची बातें जो बदल दे आपकी ज़िन्दगी”

Leave a Comment