मोह खत्म होते ही, खोने का डर भी निकल जाता हैं Sacchii Baatien Hindi Main

Published On:
---Advertisement---

मोह खत्म होते ही, खोने का डर भी निकल जाता हैं 
चाहे दौलत हो वस्तु हो, रिश्ते हो, या ज़िन्दगी 
विश्वास वह ताकत हैं जिससे उजड़े 
हुए आशियाने भी बसा सकते हैं
तन की मैल के लिए तो साबुन हैं मगर मन की 
मैल धोने के लिए अच्छी सोच की जरुरत हैं

Leave a Comment