जो इंसान अपनी बात ना टिक पाए
वह किसी दूसरे के साथ रिश्ता क्या खाक निभाएगा
माचिस किसी दूसरी चीज़ को जलाने से
पहले खुद को जलाती हैं, इसी तरह गुस्सा
पहले आपको बर्बाद करता हैं फिर दूसरे को
भरोसा उस पर करो जो तुम्हारी तीन बातें
जान सके मुस्कराहट के पीछे का दुःख गुस्से के पीछे
का प्यार आपके खामोश रहने की वजह
जिसका ये एलान हैं कि वो मज़े में हैं
या तो वो फ़क़ीर हैं या फिर नशे में हैं