जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे
किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।
सपनों के चक्कर में जीना भूल जाना अच्छा नहीं हैं।
सारी ज़िन्दगी अच्छा करके भी
चांद पलों की गलती हमे बुरा बना देती हैं
हम अच्छे थे अच्छे हैं और अच्छे रहेंगे फ़िक्र
तो वो करें जो बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं
देखते कुछ हैं और होते कुछ हैं