चार अनमोल बातें ज़िन्दगी की जो आपके काम आएँगी Sacchi Baatien

Published On:
---Advertisement---

अगर लगता हैं तुम्हे गलत हूँ 
मैं,तो सही हो तुम, क्योकि थोड़ा अलग हूँ मैं… 
लगन व्यक्ति से वो करवा लेती हैं जो वह नहीं कर सकता 
साहस व्यक्ति से वो करवाता हैं जो वह कर सकता हैं 
लेकिन अनुभव व्यक्ति से वही करवाता हैं, 
जो वास्तव में उसे करना चाहिए
सोचा नहीं था वक़्त ऐसा भी आएगा , 
सब फुरसत में होगें पर मिल नहीं पाएंगे 
हम जैसे लोग रूठ भी जाये 
तो कोई मनाने भी नहीं आता


Leave a Comment