किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा – Best Mother Day Special Wishes in Hindi

Published On:
---Advertisement---


किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,

कुबूल उसका हुआ जिसने अपने 
माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

Mother Day Wishes Special 2020

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!

ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ.

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!


प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…

|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||


माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.

|| हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||

Leave a Comment