किसी की ज़िन्दगी में नए लोग आ जाते हैं Sacchi Baatien

Published On:
---Advertisement---

जब किसी की
ज़िन्दगी में नए
लोग आ जाते
हैं
तो वह
पुराने लोगो की
अहमियत को भूल
जाते हैं
उन्हें अपना समझने
से क्या फायदा 
जिनके अंदर आपके
लिए कोई अपनापन
ही ना हो

किसी के गुस्से को उसकी नफरत मत समझो 
क्योकि गुस्सा वही करता हैं जो आपकी फ़िक्र करता हैं
सारी ज़िन्दगी अच्छा करके भी चंद 
पलों की गलती हमे बुरा बना देती हैं

Leave a Comment